Afroz Alam Sahil for BeyondHeadlines
Contents
नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल की सुबह बनारस पहुंच रहे हैं. इसी दिन वो बनारस से नामांकन कर अपने चुनावी कार्यक्रम का औपचारिक ऐलान करेंगे. नरेन्द्र मोदी का जहाज़ सुबह 8 बजे बाबतपूर हवाई अड्डे उतरेगा.
बनारस में मोदी की सुरक्षा का खास इंतज़ाम किया गया है. मोदी को चार लेयर की सुरक्षा दी जाएगी.
यहां पढ़े: 24 अप्रैल मोदी के नॉमिनेशन के लिए अशुभ !
सबसे बाहर लोकल पुलिस रहेगी. उसके भीतर का अगला लेयर गुजरात सीएम सेक्यूरिटी का होगा. दूसरा लेयर एनएसजी के कमांडों का होगा और सबसे नज़दीकी घेरा मोदी के विशेष सुरक्षा दस्ते का होगा.
नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा को लेकर प्रशासन एक पांव पर खड़ा है. 24 अप्रैल की तैयारियों ने प्रशासन के होश फाख्ता कर दिए हैं.
यहां पढ़े : गुजरात पुलिस आज से बनारस में डालेगी डेरा, ताकि मोदी रहे सेफ