बेल न लेने पर केजरीवाल को जेल

Beyond Headlines
3 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को नितिन गडकरी अवमानना केस में बेल बॉन्ड न भरने के बाद जेल भेजा गया है. दिल्ली के पटियाला कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 23 मई तक की न्यायिक हिरासत में भेजा है. केजरीवाल 23 मई तक तिहाड़ जेल में रहेंगे. उन्हें अभी पटियाला हाउस कोर्ट के लॉकअप में रखा गया है.

पटियाला हाउस कोर्ट ने नितिन गडकरी के अवमानना केस में केजरीवाल के जमानत लेने से इनकार करने पर उन्हें 23 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नितिन गडकरी ने केजरीवाल पर जनवरी में आपराधिक मानहानि का केस किया था.

आपराधिक मानहानि के केस में केजरीवाल को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया था, लेकिन केजरीवाल ने चुनाव प्रचार में व्यस्त होने की बात कह कोर्ट से समय मांगा था. पटियाला हाउस कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने से पहले उनके सामने जमानत लेने का रास्ता भी रखा था.

कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 10 हजार का मुचलका भरकर जमानत लेने को कहा था, लेकिन केजरीवाल ने मुचलका भरने और जमानत लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद कोर्ट ने केजरीवाल को 23 मई तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस मामले की अगली सुनवाई 23 मई को होगी.

नितिन गडकरी की वकील पिंकी आनंद ने कहा कि केजरीवाल विवादित बयान देकर चर्चा में रहना चाहते हैं. उन्होंने जान-बूझकर जमानत लेने से इनकार किया. बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने इसे पूरी तरह से पब्लिसिटी स्टंट करार दिया है.

दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल के बेल बॉन्ड न भरकर जेल जाने के फैसले को सही ठहराया. उन्होंने कहा कि आप के नेताओं पर सैकड़ों मुकदमे दर्ज हैं और हमने किसी में भी बेल बॉन्ड नहीं भरा है.

सिसोदिया ने कहा कि जब हमने कुछ गलत नहीं किया है, तो फिर बेल बॉन्ड क्यों भरें. उन्होंने कहा कि हमें जेल भेजा जा रहा है, वाकई अच्छे दिन आ गए. वहीं, आप नेता गोपाल राय ने कहा कि सारी परिस्थितियों को देखकर आगे फैसला किया जाएगा.

Share This Article