India

जब पुलिस ने नहीं दिया साथ तो महिला जान देने को चढ़ी बैनर पर

BeyondHeadlines News Desk

मुंबई : महानगर के भायखला इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला बैनर पर चढ़ गई. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड को महिला को नीचे उतारने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी. महिला का कहना है कि उसने गुंडों से परेशान होकर यह क़दम उठाया.

सपना परांदे (40) नाम की यह महिला जुहू के नेहरू नगर इलाके में रहती है. उसका कहना है कि इलाके के कुछ गुंडे उसे काफी समय से परेशान कर रहे थे. गुंडे उसका घर हथियाना चाहते हैं. उसका कहना है कि गुंडों ने कई बार उससे मारपीट और बदसलूकी भी की है.

उसने कई बार पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. सपना के साथ उसकी बेटी सोनी भी रहती है. सपना के बैनर पर चढ़े होने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. लेकिन उसे उतारने के लिए फायर ब्रिगेड को करीब पांच घंटे मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान दादर से भायखला के बीच गाडिय़ों का भारी जाम लग गया.

पुलिस ने उसके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है. उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. कुछ लोगों का कहना है कि महिला ने दूसरी बार इस तरह की हरकत की है.

Most Popular

To Top