बीजापूर दंगा मामले में बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री बासनगौड़ा गिरफ्तार

Beyond Headlines
Beyond Headlines 2 Views
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk   

बीजापुर में 26 मई को हुए सांप्रदायिक दंगे के मामले में आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री बासनगौड़ा पाटिल यातनाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. बासनगौड़ा को भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. स्थानीय मीडिया बताते हैं कि उनके उक्सावे के बाद कर्नाटक के बीजापुर में दंगा भड़ उठा था.

Basanपुलिस का कहना है कि उसके पास बीजेपी के सीनियर नेता पाटिल के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं. ऐसे विडियो फुटेज भी हैं, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री को दोषी साबित कर रहे हैं. हालांकि पुलिस महानिरीक्षक (उत्तरी रेंज) भास्कर राव ने कहना है कि ‘यहां कुछ दिन पहले हुए सांप्रदायिक संघर्ष के मामले में कथित संलिप्तता के कारण हमने यातनाल को गिरफ्तार किया है.’

उन्होंने बताया कि दंगों के सिलसिले में यातनाल और 29 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. राव ने बताया कि यातनाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का दावा है कि अब स्थिति नियंत्रण में और शांतिपूर्ण है.

पुलिस ने उन्हें कोल्हापुर से गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ  चार अलग अलग मुक़दमे दर्ज किये गये है उनके अलावा छब्बीस अन्य लोगों को भी सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

बीजापुर में सांप्रदायिक झड़प तब भड़की थी जब 26 मई को नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण के बाद बीजेपी ने यहां विजय जुलूस के अवसर पर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी थी. खबरों के अनुसार बीजापुर में एक धर्म विशेष के लोगों पर गुलाल लगाने से दंगा भड़क उठा था, पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया.

स्पष्ट रहे कि बासनगौड़ा पाटिल यातनाल अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में रेल राज्य मंत्री रह चुके हैं. वह  दो बार विधायक भी रह चुके हैं.

Share This Article