क्या दिल्ली पुलिस की क्राईम ब्रांच ढूंढ पाएगी सांसद जी का कटहल?

Beyond Headlines
4 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की क्राईम ब्रांच इन दिनों सांसद जी के बाग से दो कटहल चुराने वाले चोरों को ढूंढने में व्यस्त है. चोर का सुराग पाने के लिए 10 अधिकारी बाग का मुआयना कर चुके हैं. चोर के संभावित रास्ते से बाग में मिले फिंगरप्रिट्स भी लिए गए हैं. फिलहाल पुलिस को फिंगर प्रिंट्स और फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है.

दरअसल, मामला जेडी (यू) के राज्यसभा सांसद महेंद्र प्रसाद के दिल्ली में 4 तुगलक रोड स्थित बंगले का है. जहां उनके बाग में लगे दो कटहल किसी ने चुरा लिए. सुत्रों के मुताबिक जब सांसद जी जब अपने बाग में टहल रहे थे तो उन्होंने पेड़ पर सिर्फ 7 ही कटहल देखे. उन्होंने तुरंत अपने कर्मचारियों से पूछ-ताछ की. कर्मचारियों ने उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो सांसद को गुस्सा आ गया. तुरंत अपने पीए को पुलिस में कम्प्लेंट करने का आदेश दिया. सांसद के पीए ने भी आनन-फानन में फोन करके चोरी की शिकायत दर्ज कराई.

शिकायत दर्ज कराते ही दिल्ली पुलिस के क्राईम ब्रांच ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया. तुरंत सांसद जी के बाग का मुआयना किया गया और एफआईआर दर्ज कर जल्द ही चोरों को ढ़ूंढ निकालने का आश्वासन भी सांसद जी को दिया गया.

अब दिल्ली पुलिस कटहल चोर की तलाश में जुटी हुई है. एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने मीडिया को बताया कि सांसद के पीए ने फोन करके चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. जब पुलिस की टीम सांसद के घर पहुंची तो पता चला कि बाग में लगे पेड़ पर से 9 में से दो कटहलों की चोरी हो गई है. पुलिस ने महेंद्र प्रसाद के पीए की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच हो रही है.

अधिकारी ने आगे यह भी बताया कि बारीकी से जांच और घटनास्थल का मुआयना करने पर हमें पैरों के निशान मिले हैं. ये निशान करीब छह इंच लंबे हैं. ये उन बच्चों के पैरों के निशान हो सकते हैं, जो कटहल चुराने के लिए बाड़े को पार करके आए होंगे. साथ ही उनका यह भी कहना था कि इससे बंगले की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं. हमने फिंगरप्रिंट्स और फुटप्रिंट्स ले लिए हैं और इन्हें जांच के लिए फॉरेन्सिक डिपार्टमेंट भेजा गया है.

आगे उन्होंने मीडिया को बताया कि जांचकर्ताओं से कहा गया है कि वे आरोपियों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ें. जब तक फोरेंसिक रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक जांचकर्ता सिक्युिरिटी गार्ड्स, नौकरों और ड्राइवरों से पूछताछ करेंगे. सांसद के बंगले के बाहर और पीछे लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी जांच की जाएगी.

हाल ही में उत्तर प्रदेश के मंत्री आज़म खान की चोरी हुई भैंसों को ढूंढ निकालने में यूपी पुलिस को ज़बरदस्त कामयाबी मिली थी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या दिल्ली पुलिस सांसद जी कटहल को ढूंढ पाती है?

Share This Article