दिल्ली विधानसभा चुनाव में मोदी मॉडल पर काम करेगी आप

Beyond Headlines
2 Min Read

Avdhesh Kumar for BeyondHeadlines

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से योजना बनानी शुरु कर दी है. पार्टी दिल्ली में मोदी के मॉडल को लेकर लोगों के बीच जाने की तैयारी कर रही है. लोकसभा चुनाव से पहले जिस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से सीधा संपर्क साधकर उनकी नब्ज टटोली थी, उसी तरह आप भी अब दिल्ली के तमाम इलाकों में ताबड़तोड़ सभाएं और घर-घर जाकर लोगों से अपने लिए वोट मांगेगी. विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए विशेष तौर से आप पार्टी बिजली पानी, महंगाई, भ्रष्टाचार को प्रमुख मुद्दों में शामिल रखेगी.

आप ने इसके लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया है. यह प्रचार प्लान मोदी के प्रचार अभियान से मिलता- जुलता दिखाई दे रहा है. सूत्रों की मानें तो आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए एक विशेष प्लान बना रही है. जिसके  तहत पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह चुनाव की घोषणा से पहले ही प्रचार शुरू कर अपनी पैठ बनाना चाहती है.

सूत्रों के मुताबिक पार्टी का मानना है दिल्ली में विधानसभा चुनाव नवंबर से अक्टूबर में हो सकते हैं. इसलिए पार्टी चुनावों को मद्देनज़र सितंबर के पहले सप्ताह में घर-घर जाकर दिल्ली-वासियों से पूर्ण बहुमत देने की अपील करेगी. इसके साथ ही पार्टी में अरविंद केजरीवाल रोड शो के तरीके को भी एक बार फिर से भुनाने की प्लानिंग कर रहे हैं.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी राज्य के अलग-अलग कार्यकर्तोओं से राय भी लेगी. साथ ही पार्टी हर हाल में चुनाव जीतने के लिए और दिल्ली की जनता को लुभाने के लिए हर संभव कोशिश करने को तैयार है, जिससे वह दिल्ली विधानसभा में चुनाव जीत सके.

Share This Article