हिटलर-लादेन से मोदी की तुलना पड़ा महंगा, केस दर्ज

Beyond Headlines
Beyond Headlines
1 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

त्रिशूर (केरल) : केरल में एक कॉलेज की कैम्पस मैग्जीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘निगेटिव चेहरों’ की सूची में डालना काफी महंगा पड़ा. केरल पुलिस ने कॉलेज के प्रिंसिपल एमएन कृष्णनकुट्टी, स्टाफ एडिटर गोपी और प्रिंटिंग प्रेस के मालिक के अलावा चार छात्रों समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इन पर मानहानि समेत आईपीसी की कई धाराएं लगाई गई हैं.

कुन्नमकुलम थाने के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह मामला कुजूर के सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज का है. 4 जून को जारी हुई मैग्जीन के एक पेज पर ‘निगेटिव चेहरों’ की तस्वीरें हैं, और मोदी की तस्वीर दुनिया के अत्यंत क्रूर लोगों के बीच छापा गया है. इनमें हिटलर, लादेन के अलावा जॉर्ज बुश, चंदन तस्कर वीरप्पन, लिट्टे चीफ वी. प्रभाकरन के साथ मोदी भी हैं.

पुलिस अधिकारी ने अपना नाम जाहिर नहीं होने देने का आग्रह करते हुए बताया कि एक मामला स्वत: दर्ज किया गया है और ज़मानती धाराएं लगाई गई हैं. उधर विवाद के बाद कॉलेज प्रबंधन ने कहा है कि मैग्जीन को वापस ली जाएगी.

Share This Article