India

अंजली दमानिया के ‘आप’ को बाय-बाय करने की खबर है झूठी –आप

BeyondHeadlines Special Correspondent

मीडिया की खबरें बता रही हैं कि आम आदमी पार्टी की अंजलि दमानिया और महाराष्ट्र की पार्टी सचिव प्रीति शर्मा मेनन पार्टी को बाय-बाय कर दिया है. लेकिन आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि यह खबर पूरी तरह से झूठी और गलत है.  उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है ना कि पार्टी की सदस्यता से.

खुद प्रीति शर्मा मेनन ने BeyondHeadlines से बात करते हुए बताया कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है, बल्कि पार्टी पदों से इस्तीफा दिया हैं. कारण पुछने पर प्रीति ने बताया कि आप की महाराष्ट्र स्थाई कमेटी के लोग ठीक से कार्य नहीं कर रहे है, उसमें बदलाव की आवश्यकता है जिसकी शुरुआत मैंने कर दी है.

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले है, इसलिए पार्टी को मज़बूत कमेटी की आवश्यकता की है. उन्होंने बताया कि पार्टी को एक ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता है जो कार्यकर्ताओं से जुड़कर कार्य करे.

महाराष्ट्र इकाई के नेता मयंक गांधी ने भी BeyondHeadlines से बात करते हुए बताया कि अंजली दमनिया और प्रीती शर्मा मेनन दोनों ने ही पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया, बल्कि उन्होंने पार्टी पदो से इस्तीफा दिया है.

उन्होंने बताया कि अंजलि दमनिया महाराष्ट्र में पार्टी कनवेनर है, वहीं प्रीति शर्मा महाराष्ट्र में पार्टी सचिव हैं. दोनों ने ही अपने पदो से इस्तीफा दिया है, न कि पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से. उन्होंने बताया कि दमनिया महाराष्ट्र में आप की प्रदेश इकाई की कार्यशैली से नाराज थी, जिसके कारण उन्होंने पार्टी पदों से इस्तीफा दिया है.

आम आदमी पार्टी के योगेंद्र यादव का भी कहना है कि अंजलि पार्टी का हिस्सा हैं और वह शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल भी होंगी.

दूसरी तरफ पार्टी प्रवक्ता नागेंद्र शर्मा ने भी बताया कि दमनिया ने इस्तीफा नहीं दिया है, बल्कि मीडिया द्वारा यह अनर्गल प्रचार चल रहा है. उन्होंने कहा कि दमनिया के इस्तीफा संबंधी हमारे पास ऐसी कोई सूचना नहीं है, जैसा कि मीडिया में चल रहा है, साथ ही उन्होंने बताया कि दमनिया शुक्रवार को दिल्ली में होने जा रही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी हिस्सा लेने आ रही हैं.

Most Popular

To Top