India

केजरीवाल ने मोदी को लिखी चिट्ठी, ना बढाएं जाए गैस के दाम, कम हो रेल किराया

Avdhesh Kumar for BeyondHeadlines

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर रेल किराए में हुई वृद्धि को कम करने की मांग की है.साथ ही केजरीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार किसी एक व्यक्ति को फायदा पहुंचाने के लिए गैस के दामों में भी वृद्धि करने जा रही है. जिसका माध्यम वर्ग और गरीब वर्ग पर बहुत प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि देश की जनता पहले ही महंगाई से त्रस्त है, ऐसे में और महंगाई बढ़ने से स्थिति भयावह हो जाएगी.

केजरीवाल ने मोदी को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि रेल किराए में हुई वृद्धि और अब गैस के दामों में वृद्धि की योजना बना रही केंद्र सरकार की आप पार्टी निंदा करती है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले मोदी ने लोगों से वादा किया था कि सत्ता में आने पर महंगाई और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जाएंगी. लेकिन भाजपा सरकर ने पिछले एक महीने में भ्रष्टाचार पर तो बात ही नहीं की, बल्कि रेल किराए में वृद्धि कर महंगाई और बढ़ा दी. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा छह महीने या एक साल तक रेल किराए में वृद्धि की बजाए रेलवे में हो रहे भ्रष्टाचार पर ध्यान देती तो रेल किराया बढ़ाने की आवश्यकता नहीं पड़ती.

उन्होंने कहा कि गैस व्यापार में पहले से ही मुकेश अंबानी को एक यूनिट गैस पर 325 प्रतिशत से भी ज्यादा का फायदा हो रहा है, तो फिर क्यों देश की गरीब जनता पर इतना भार डालने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि अंबानी एक यूनिट गैस 4.205 डॉलर में बेचते है, जबकि इस गैस को निकालने का रिलायंस को एक डॉलर से भी कम खर्चा आता है. केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में मोदी को अंबानी के गैस व्यापार में हो रहे फायदे का भी डाटा भेजा है.

Most Popular

To Top