केजरीवाल के घर पर अब नया विवाद

Beyond Headlines
2 Min Read

Avdhesh Kumar for BeyondHeadlines

नई दिल्ली : केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.  केजरीवाल को काफी मशक्कत के बाद दिल्ली में रहने के लिए घर तो मिल गया, लेकिन अब उस पर भी नया विवाद शुरु हो गया है.

मालूम हो कि सिविल लाइंस में घर मिलने पर केजरीवाल ने कहा था कि घर के मालिक नरेन जैन ने उन्हें खुद पेशकश की. लेकिन मालिक का कहना है कि घर की डील ब्रोकर के ज़रिए हुई है. साथ ही आम आदमी पार्टी ने ट्वीट करके कहा था कि अरविंद केजरीवाल पार्टी के एक कार्यकर्ता के घर पर रहेंगे, जिसका किराया एक रुपया प्रति महीना होगा.

वहीं घर के मालिक नरेन जैन ने भी इस डील को ब्रोकर के ज़रिए बताया है. नरेन जैन चांदनी चौक से सांसद रह चुके भीकूराम जैन के बेटे हैं. उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर लोकेश गुप्ता ने नरेन जैन से संपर्क किया कि और जानकारी दी कि केजरीवाल को किराए पर मकान चाहिए. जिस पर नरेन जैन ने हामी भर दी.

फिर केजरीवाल और उनकी पत्नी ने आकर बंगले की जांच पड़ताल की. नरेन जैन का कहना है कि बंगले को लेकर 11 महीने का रेंट अग्रीमेंट साइन किया जा रहा है. बंगले का किराया करीब 60 हजार रुपये महीना होगा. इस मसले पर केजरीवाल से जो बात हुई है, उसके अनुसार मकान की मरम्मत का खर्च वह देंगे और बाद में उसे किराये में लगा लिया जाएगा.

अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से तिलक लेन स्थित सरकारी आवास में 85 हजार रुपये महीने के किराए पर रह रहे थे. केजरीवाल ने घर मिल जाने का ऐलान ट्विटर पर किया. उन्होंने लिखा, आखिरकार मैंने एक घर चुन ही लिया. नरेन जैन जी का शुक्रिया, जिन्होंने सिविल लाइंस इलाके में मुझे यह घर ऑफर किया.

Share This Article