मेट्रो स्टेशन बंद करना समाधान नहीं छात्रों से बात करे सरकार- आप

Beyond Headlines
2 Min Read

Avdhesh Kumar  for BeyondHeadlines

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने सैंट्रल दिल्ली में चार मेट्रो स्टेशनो को बंद करने के केंद्र सरकार के फैसले की निंदा की है. आप ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाय है कि शांतिपूर्ण चल रहें प्रदर्शन का प्रभाव कम करने के लिए सरकार ने ऐसा निर्णय लिया. भारतीय सिविल सेवा के उम्मीदवारों द्वारा राजधानी में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों पर सरकार को तत्काल ध्यान देना चाहिए. सरकार को मेधावी छात्रों पर ध्यान देना चाहिए जो कि भाषा की बाधाएं झेल रहे हैं.

छोटे शहरों गावों और कस्बों से आने वाले लोगों को भाषा की परेशानी झेलनी पड़ रही है. सिविस सेवा में प्रवेश के लिए परीक्षा के माध्यम के रुप में हिंन्दी का मूल्य और अन्य भारतीय भाषाओं को खत्म करने के लिए अंगेजी भाषा को महत्व दिया जा रहा है, जबकि राष्ट्रीय भाषा को छोड़कर अन्य भाषा को महत्व देना ठीक नहीं है.

आप ने कहा कि मेट्रो स्टेशनो को बंद करने की बजाय सरकार को छात्रों से बात करनी चाहिए थी. यह मुद्दा छात्रों से बातचीत के द्वारा भी हल किया जा सकता है. मेट्रो बंद करने की कार्रवाई समस्या का समाझान नहीं इससे आम जनता को असुविधा पैदा करना हैं जो कि शर्मनाक है.

Share This Article