BeyondHeadlines News Desk
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने पोस्टर पर उठे विवाद से खुद को अलग करते हुये कहा की पार्टी का पोस्टर से कोई लेना-देना नही है. वहीं दूसरी ओर पार्टी ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली को गुजरात बनाने की कोशिश कर रही है.
जिस तरह मोदी सरकार में गुजरात में मनमाने तरीके से बेगुनाहों को जेल भेजा गयाऔर बेगुनाहों के एनकाउंटर किए गए, वैसे ही भाजपा सरकार दिल्ली में भी मनमाने तरीके से काम करना चाह रही हैऔर मानमाना रवैया अपनाते हुये बेगुनाहों को जेल भेज रही है. लेकिन आम आदमी पार्टी ऐसा करने वालों के खिलाफ आन्दोलन करेगी और सड़को पर उतरने में देर नहीं लगाएगी.
विवादित पोस्टर मामले में आप के प्रवक्ता दिलीप पांडेय को गिरफ्तार किए जाने पर आप पार्टी ने इसका विरोध करते हुए इसे भाजपा की साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि यह बदले की भावना से की गई कार्रवाई है. जिस तरह से गुजरात में मोदी सरकार ने मनमानी कर बेगुनाहों को जेल भेजा था और फर्जी एंकाउंटर किया था. इस तरह से दिल्ली में आप सरकार भाजपा की मनमानी नहीं होने देगी.
आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि पांडेय को भाजपा के इशारे पर गिरफ्तार किया गया है. दिलीप पांडे को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया और बाद में फर्जी केस बनाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पोस्टर में भाजपा का खुलासा किया गया है कि भाजपा 20-20 करोड़ में कांग्रेस के तीन विधायकों को खरीदने में लगी है.
उन्होंने कहा कि यह पोस्टर ओखला के अमानतुल्लाह ने लगाए हैं और उसने यह बात स्वीकार भी की है.तो फिर अमानतुउल्ला को छोड़कर दिलीप पांडेय को क्यों गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पार्टी ने खुद को पोस्टर विवाद से अलग कर लिया है और कहा है कि पार्टी का इससे कोई लेना देना नही है. हालांकि अमानतुउल्ला आम आदमी पार्टी से ही जुड़े हुए हैं.
वहीं आप के नेता संजय सिंह ने कहा कि जिस तरह से दिलीप पांडेय को पूछताछ के लिए बुलाकर गिरफ्तार किया गया है. उससे पता चलता है कि दिल्ली पुलिस भाजपा के दवाब में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भजापा दिल्ली को गुजरात बनाना चाहती है. लेकिन आप पार्टी ऐसा नहीं होने देगी.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से गुजरात में मोदी सरकार में बेगुनाहों को जेल में जेल में डाला गया.कुछ बेगुनाहों के एंकाउंटर कर दिए गए.ऐसा दिल्ली में नहीं होने देगे. अगर भाजपा बेगुनाहों को सताने का काम करेगी तो आप पार्टी सड़को पर उतरेगी और भाजपा को सबक सिखाएगी.
बता दे कि दिलीप पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है. दिलीप पांडे को जामिया नगर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पांडे के अलावा आप के चार अन्य कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया है. पांडे के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए और 295 ए के तहत केस दर्ज किया है.
आप नेता आशुतोष ने कहा है कि पांडे पर पोस्टर लगाने के आरोप गलत है. पोस्टर विवाद का आप से कोई लेना देना नहीं है. पुलिस ने सरकार के कहने पर बदले की कार्रवाई के तहत ऐसा किया है.