BeyondHeadlines News Desk
ईद का चांद नज़र आते ही सऊदी और आसपास के तमाम मुस्लिम देशों में आज बड़े ही धूम-धाम से ईद मनाए जाने की तैयारी की जा रही है. अरब व गल्फ, यूरोप और मिडल ईस्ट के तमाम देशों के साथ-साथ दुबई, अमेरिका, साउथ अफ्रीका, क़तर, कुवैत, इराक, फिलिस्तीन लेबनान, मिश्र, कनाडा, यमन, इटली, फ्रांस आदि में आज धूमधाम से ईद मनाया जाएगा.
सूत्रों का कहना है कि कुछ अरब देशों में रविवार को सूर्यास्त के बाद चांद के नज़रों से ओझल हो जाने के बावजूद इन तमाम देशों ने सोमवार को ईद मनाने की घोषणा की है. विश्व के विभिन्न देशों में रविवार को चांद की स्थिति के दृष्टिगत, उत्तरी एशिया, यूरोपीय देशों और कनाडा में सूर्यास्त के बाद चांद का दिखाई देना असंभव था. इस आधार पर चांद को टेलीस्कोप के माध्यम से उत्तरी क्षेत्रों को छोड़कर एशिया महाद्वीप, आस्ट्रेलिया महाद्वीप, केन्द्रीय अफ़्रीक़ा महाद्वीप और अमेरीका के बहुत से क्षेत्रों में चांद देखा गया है. दक्षिणी अफ़्रीक़ा और केन्द्रीय अमरीका में भी चांद टेलीस्कोप के माध्यम से चांद नज़र आ गया है. प्रशांत महासागर में चांद बड़ी सरलता और सामान्य आंखों से लोगों को ईद का चांद दिखाई दिया है. इसके साथ ही बाकी के कई देशों में लोगों ने चांद दिखाई पड़ने की तस्दीक की है. चांद नज़र आने के साथ ही इन देशों में आज ईद मनाए जाने का ऐलान कर दिया गया. जिन देशों में चांद नज़र नहीं आया, वो भी अरब के साथ ही अपने देशों में ईद मनाने का ऐलान कर चुके हैं.
इन देशों में चांद दिखाई दिए जाने से लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं. साथ ही इस खबर ने भारत समेत दूसरे अन्य मुस्लिम देशों में ईद का चांद देखने के लिए उत्सुक्ता बढ़ा दी है और ऐसा माना जा रहा है कि मुसलामानों का सबसे बड़ा त्योहार ईद भारत में कल यानी मंगलवार को मनाया जाएगा. ऐसे में ईद की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए युवाओं से लेकर बच्चे और बुजुर्ग सभी बाजारों की तरफ रुख कर रहे हैं. श्रीनगर से लेकर दिल्ली, लखनऊ से लेकर भोपाल, मुम्बई, हैदराबाद और बिहार समेत देश के सभी राज्यों के बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.
