केजरीवाल पर बड़ा हमला करने की साजिश का भंडाफोड़

Beyond Headlines
Beyond Headlines
3 Min Read

Avdhesh Kumar for BeyondHeadlines

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला करने की साजिश का भंडाफोड़ हुआ है. बता दें कि 24 अगस्त को दिल्ली के किराड़ी में केजरीवाल की रैली होने वाली है. जिसमें उन पर एक बड़ा हमले करने की साजिश रची जा रही थी. लेकिन इससे पहले ही इस साजिश का एक चैनल ने स्टिंग कर बड़ा खुलासा किया है. वहीं आज आम आदमी ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस मामले पर गहरी चिंता व्यक्त की हैं, और दिल्ली पुलिस से इस मामले का पूरा सच सामने लाने का आग्रह किया है.

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता अशुतोष ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान अरविंद पर कई बार हमले हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस स्टिंग से साफ हो गया है कि केजरीवाल पर जितने भी हमले हुए हैं, वह सब प्लानिंग के तहत हुए हैं. इससे साफ है कि केजरीवाल की 24 अगस्त को किराड़ी इलाके में होने वाली रैली में स्थानीय भाजपा विधायक अनिल झा और उनके करीबी के नाम सामने आए हैं.

स्टिंग ऑपरेशन में जिस युवक की फुटेज दिखाई गई हैं उसकी पहचान लोकेश के रुप में हुई है. इस फुटेज में युवक ने कहा कि पिछली बार केजरीवाल के रोड शो के दौरान जब ऑटो ड्राइवर द्वारा थप्पड़ मारा गया था तो इसकी सभी जानकारी विधायक अनिल झा को पहले से थी. साथ ही युवक ने कहा कि विधायक जी ही उसके सब कुछ हैं और वह उनके इशारे पर कुछ भी कर सकता है.

लोकेश ने इस फुटेज में यह भी कहा कि केजरीवाल पर पहले जो हमले हुए हैं उसमें मजा नहीं आया इस बार तो उसका पूरा सफाया कर देंगे. हालांकि उसने जान से मारने से मना किया. उसने कहा कि वह पहले ऐसा करने के लिए 12 हजार लेकिन अब 18 हजार रुपये लेगा. साथ ही उसने यह भी कहा कि उसने अब ऐसा काम करना छोड़ दिया है.

वहीं इस स्टिंग के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है. आप नेताओं ने कहा कि भाजपा अब राजनीति संघर्ष को खूनी संघर्ष बनाना चाहती है. वहीं आप नेताओं ने दिल्ली पुलिस को इस स्टिंग की सीडी सौंप दी हैऔर मांग की हैं कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरी सच्चाई का पता लगाए.

Share This Article