दिल्ली में उप-चुनाव की तैयारी में जुट गई आप

Beyond Headlines
2 Min Read

Avdhesh Kumar for BeyondHeadlines

दिल्ली में तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी जोर-शोर से जुट गई है. पार्टी ने दिल्ली की जनता को लुभाने के लिए एक बार फिर टीवी जगत से जुड़े लोगों का सहारा ले रही है.

पार्टी ने योजना बनाई है कि वह इस उपचुनाव में टीवी से जुड़े कुछ चर्चित चेहरों से प्रचार कराएगी. पार्टी विधानसभाओं के विभिन्न स्थानों पर प्रोग्राम और रोड शो करेगी. जिसमें कुछ टीवी कलाकार अपने अभियनय का जादू बिखेरेंगे.

सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी चर्चित हस्तियों पर ज्यादा ध्यान दे रही है. इनमें कुछ टीवी कलाकार शामिल हैं, जो पार्टी में पहले से शामिल हैं. वहीं कुछ इस बार चुनाव प्रचार में कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे.

इलके लिए जावेद जाफरी, एम टीवी के चर्चित शो रोडीस के रघु राम, अभिनेत्री गुल पनांग, हास्य कलाकार और आप पार्टी सांसद भगवंत मान, कवि कुमार विश्वास और सिंगर राहुल आदि लोग शामिल होंगे. पार्टी इनके द्वारा भ्रष्टाचार उजागर, काला धन मामला और बिजली पानी के मुद्दों पर प्रचार करेगी.

स्पष्ट रहे कि दिल्ली में जिन विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है, उन पर भाजपा का कब्जा था. जिसमें तुग़लकाबाद, कृष्णानगर और मेहरौली शामिल हैं. तुग़लकाबाद से रमेश भिदूड़ी, कृष्णानगर से हर्षवर्द्धन और मेहरौली से प्रवेश वर्मा लोकसभा जीतकर संसद पहुंचे हैं.

दिल्ली में नवंबर को उपचुनाव होना है. हालांकि पार्टी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों का खुलासा नहीं किया है.

Share This Article