जानिए! महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सम्पत्ति और अपराधिक मामले

Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

देश के सबसे बड़े पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष देवेंद्र फडणवीस राज्य के अब नए मुख्यमंत्री होंगे. उम्मीद है कि वो अपने मंत्रिमंडल के साथ 31 अक्टूबर को शाम साढ़े 4 बजे शपथ ग्रहण करेंगे.

44 साल के देवेंद्र फडणवीस की छवि ज़मीन से जुड़े तेज़ तर्रार नेता की है. उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का करीबी माना जाता है. वैसे देवेंद्र फडणवीस को राजनीति विरासत में मिली है. इनके पिता गंगाधर राव फडणवीस नागपुर से एमएलसी थे.

चुनाव आयोग को दिए दस्तावेज़ बताता है कि देवेंद्र फडणवीस पर 2014 में 22 अपराधिक मामले दर्ज हैं. एक मामले में अदालत ने इनके उपर चार्ज भी फ्रेम किया है. जिनमें दंगा भड़काने जैसे मामले भी शामिल हैं. 2009 में इन पर दर्ज अपराधिक मामलों की संख्या 18 थी. जबकि 2004 में इनकी संख्या सिर्फ 9 थी.

दस्तावेज़ बताते हैं कि 2004 में इनकी कुल सम्पत्ति 1.89 करोड़ की थी. 2009 में यह घटकर 1.34 करोड़ हो गई. तो वहीं 2014 में अपराधिक मामलों के साथ-साथ इनके सम्पत्ति में भी इज़ाफा हुआ. 2014 में चुनाव आयोग को दिए दस्तावेज़ में इनकी सम्पत्ति 4.34 करोड़ हो गई.

 

2014 में चुनाव आयोग को दिए गए एफिडेबिट में दर्ज अपराधिक मामलों को आप यहां देख सकते हैं

Untitled1

Untitled

 

Share This Article