India

केजरीवाल ने दिल्ली में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए आप विधायकों को दिए निर्देश

Avdhesh Kumar for BeyondHeadlines

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए अपने सभी विधायकों और विधानसभा संयोजकों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यदि आपके इलाके में कोई सभा होती हैं और उसमें कोई भड़काऊ भाषण देता है तो वहां जाएं और उसका शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करें.

उन्होंने विधायकों को निर्देश दिए हैं कि सभी धर्मों के जाने माने लोगों से मुलाकात कर उनकी एक सौहार्द समिति बनाएं. कोई भी व्यक्ति गलत काम करता है तो उसे पकड़कर पुलिस के हवाले करें और हर हालत में उसे हिन्दू मुस्लिम का रंग दिए जाने से रोके.

उन्होंने कहा कि भाजपा देश भर में जहां चुनाव होते हैं, उससे पहले दंगे कराने का षड़यंत्र रचती आ रही है. वह दिल्ली में भी दंगा कराने की कोशिश कर रही है. लेकिन हमें उसे कामयाब नहीं होने देना चाहिए.

Most Popular

To Top