India

आरोपी की तरह जज खड़ा होगा विटनेस बॉक्स में

BeyondHeadlines Correspondent

बॉम्बे हाई कोर्ट के रिसीवर श्री शैलेश साहेबराव देशपांडे गुरूवार यानी 15 जनवरी 2015 को अपने ही कोर्ट में बतौर आरोपी विटनेस बॉक्स में खड़े होंगे और प्रतिवादी वकील उनसे सवाल जवाब करेगा.

श्री देशपांडे इसके पहले बांद्रा के कोर्ट नम्बर -12 में बतौर जज नियुक्त थे. वहां से तबादला होने के बाद उन्होंने कोर्ट में फोन कर अपने ऑर्डर की एक तारीख बदलवा दी.

स्पष्ट रहे कि मुम्बई के एक बड़े बिल्डर नवनित मेहता का उनके बिजनेस पार्टनर अल-नूर हसन अली जमाल से विवाद चल रहा है. अल-नूर हसन मूलतः अफ्रीकन नागरिक है. अल-नूर हसन ने नवनित मेहता के खिलाफ मुम्बई के अपने वकीलों के ज़रिए बहुत सारे कोर्ट केस किए हुए हैं. इसी सिलसिले में श्री देशपांडे ने 4 मार्च 2013 को मेहता के खिलाफ एक ऑर्डर पास किया था. इसी ऑर्डर की प्रति के लिए मेहता ने कोर्ट में अर्जी दी थी.

जब मेहता को ऑर्डर की प्रति मिली तो वो आश्चर्यचकित रह गए. क्योंकि इस ऑर्डर में ऑर्डर की तारीख 4 मार्च को बदलकर 8 मार्च कर दी गई थी. मेहता ने इसे साज़िश मानते हुए उसी बांद्रा के कोर्ट नम्बर -32 में इस बाबत शिकायत की और जांच की मांग की.

इस कोर्ट ने अपने ही जज श्री देशपांडे को तलब किया. 18 जनवरी 2014 को श्री देशपांडे कोर्ट में हाज़िर हुए और उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने फोन पर कोर्ट के कलर्क को तारीख बदलने का ऑर्डर दिया था.

मेहता के वकील ने इसे भी अपराध माना और श्री देशपांडे से सवाल-जवाब करने की कोर्ट से परमिशन मांगी. कोर्ट ने इस मांग को खारिज कर दिया. फिर मेहता के वकील ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया. हाई कोर्ट ने मेहता के वकील को इजाज़त दे दी कि वो श्री देशपांडे से सवाल-जवाब कर सकते हैं. फलतः गुरूवार 15 जनवरी 2015 को श्री देशपांडे बॉम्बे हाई कोर्ट के विटनेस बॉक्स में खड़े होंगे और मेहता के वकील उनसे सवाल-जवाब करेंगे.

Loading...

Most Popular

To Top

Enable BeyondHeadlines to raise the voice of marginalized

 

Donate now to support more ground reports and real journalism.

Donate Now

Subscribe to email alerts from BeyondHeadlines to recieve regular updates

[jetpack_subscription_form]