लालू ट्वीटर पर ले रहे हैं मोदी से फिरकी!

Beyond Headlines
1 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली में केजरीवाल पर वार कर रहे थे, उस समय राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इशारों ही इशारों में ट्वीटर पर मज़े ले रहे थे.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया –

Untitled

यही नहीं, लालू इन दिनों ट्वीटर हर रोज़ मोदी से ‘फिरकी’ ले रहे हैं. इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया –

Untitled1

Untitled2

स्पष्ट रहे कि आज ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में एक जनसभा में कहा था- दिल्ली में पीने के पानी की समस्या हमने देखी है. पहले केंद्र में कांग्रेस की सरकार और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार होने पर भी दिल्ली में पीने के पानी की समस्या रही. लेकिन केंद्र और हरियाणा दोनों स्थानों पर भाजपा सरकार बनने पर हरियाणा ने दिल्ली को पानी देना शुरू किया. यह प्रदर्शित करता है कि अगर अच्छी सोच वाले लोगों की सरकार बने तब अच्छे फैसले लिए जाते हैं.

लालू का ट्वीट मोदी की इस घोषणा पर व्यंग्य है. लालू ने मोदी के एक ट्वीट के उत्तर में कहा- प्रधानमंत्री जी, कभी निगम स्तर के चुनावों में भाषणबाजी से फुर्सत मिले तो जून के बाद किसानों की आत्महत्या के आँकड़े भी देख लेना…

Share This Article