मुम्बई पुलिस के एक समारोह में ‘आरोपी’ ने किया भांगड़ा

Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines Special Correspondent

मुम्बई पुलिस अपने भूतकाल से सबक नहीं लेती. सोमवार को मुम्बई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने स्वीकार किया कि उनके सालाना समारोह ‘उमंग’ में बलात्कार के एक आरोपी ने परफॉर्म किया. अब आज 13 जनवरी 2015 को एक आरोपी के ग्रुप ने वापस भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत किया.

स्पष्ट रहे कि मुम्बई के मूलुंड पुलिस स्टेशन की स्थापना वर्ष 1965 में हुई थी. 13 जनवरी 2015 को 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती महोत्सव मनाया गया. इस बाबत मूलुंड के कालीदास नाट्य-गृह में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. निमंत्रण पत्र भी छपे और इस निमंत्रण कार्ड में मूलुंड पुलिस ने बताया था कि जयमल सिंह पवार का भांगड़ा नृत्य भी होगा. (BeyondHeadlines के पास निमंत्रण कार्ड मौजूद है)

बता दें कि जयमल सिंह पवार के खिलाफ मूलुंड पुलिस स्टेशन में ही एक एफआईआर, कई एनसी और शिकायत दर्ज हैं. खबर तो यह भी है कि मूलुंड पुलिस ने जयमल सिंह पवार को ज़िले से तड़ीपार की नोटिस भी दी हुई है.

आश्चर्य की बात यह है कि इस कार्यक्रम में मुम्बई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया और संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व व्यवस्था) धनंजय कमलाकर को भी आना था. जबकि दोनों को इस बात की जानकारी थी कि आरोपी जयमल सिंह पवार वहां भांगड़ा करने वाला है. बावजूद इसके दोनों ने समारोह में शिर्कत की. बस बदलाव इतना हुआ कि जयमल सिंह पवार के बजाए उसके ग्रुप ने परफॉर्मेंस दिया.

उल्लेखनीय है कि शनिवार 10 जनवरी 2015 को अंधेरी में आयोजित मुम्बई पुलिस वार्षिक समारोह ‘उमंग’ में प्ले-बैक सिंगर अंकित तिवारी के परफॉर्मेंस को लेकर मीडिया में राकेश मारिया की काफी आलोचना हुई तो उन्होंने सोमवार को पत्रकार परिषद बुलाकर यह स्वीकार किया कि अंकित तिवारी का आना एक बड़ी गलती थी. इसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी.

Share This Article