दिल्ली विधानसभा में दिखेगा महिला पावर, नहीं बढ़ी मुसलमान विधायकों की संख्या

Beyond Headlines
1 Min Read

Avdhesh Kumar for BeyondHeadlines

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में इस बार महिला पावर अधिक देखने को मिलेगा. क्योंकि आप के टिकट पर 6 महिलाओं ने चुनाव जीता है. ऐसा पहली बार होगा कि दिल्ली विधानसभा में एक साथ 6 महिला विधायक होंगी.

स्पष्ट रहे कि 2013 विधानसभा चुनाव में तीन महिला विधानसभा पहुंच पाई थीं. इस बार कांग्रेस छोड़ आप में गई अल्का लांबा चांदनी चौक से, बंदना कुमारी शालीमार बाग से, रोहतास नगर से सरिता सिंह, मंगोलपुरी से राखी बिडला, पालम से भावना गौड़ तथा आर.के. पुरम से प्रमीला टोकस विधानसभा में पहुंची हैं.

वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार चार मुसलमान उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहें. 2013 में भी चार मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहे थे. पिछली बार जहां चार से तीन मुस्लिम उम्मीदवार कांग्रेस के सीट पर जीते थे तो शोएब इकबाल जनता दल यू के टिकट पर चुनाव जीते थे. दिल्ली विधानसभा में इस बार महिला पावर भी देखने को मिलेगा.

ओखला से अमानतुलाह खान, बल्लीमारन से इमान हुसैन, असीम अहमद खान मटियामहल से तथा मोहम्मद इश्हाक सीलमपुर से आप के टिकट पर विधानसभा पहुंचने में सफल रहें.

Share This Article