बियॉंडहेडलाइन्स हिन्दी

यह मामला कभी भी किसी अख़बार में नहीं छपा….

By Himanshu Kumar

कोसी एक आदिवासी लड़की है. कोसी जब मुझे मिली उसकी उम्र 16 या मुश्किल से 17 की होगी. कोसी का घर पुलिस ने जला दिया था. कोसी का परिवार जंगल में छिप कर रहता था.

कोसी के गांव वाले बताते हैं कि हमारा गाँव जलाने फिरकी वाले जहाज़ से काले कपड़े वाले सिपाही आये थे. कुछ स्थानीय पत्रकार इस बात की तस्दीक करते हैं. उनका कहना है कि कमांडोज़ आये थे. उन्हें इस इलाके में एयर ड्रॉप किया गया था.

कोसी का गांव वीरान पड़ा था. घर जले हुए थे. इमली, आम, महुआ, जामुन पकते थे और ज़मीन पर गिर कर सड़ जाते थे. कोई खाने वाला ही नहीं बचा था. खेती की हर कोशिश को सुरक्षाबलों ने और सलवा जुडूम ने नाकाम कर दिया था. जब भी फसल पक कर तैयार होती जला दी जाती.

जंगल में छिपे-छिपे कोसी से मां और छोटी बहन की भूख नहीं देखी गयी. गांव में इमली पक चुकी थी. कोसी ने फ़ैसला किया कि वो गांव में जायेगी. इमली तोड़ेगी… एक टोकरी इमली जमा करेगी और चालीस किलोमीटर दूर आंध्र के चेरला बाज़ार में वो इमली बेच कर मां और बहन के लिये चावल लाएगी.

कोसी ने अभी पेड़ से इमली गिरानी शुरू ही की थी तभी धांय की आवाज़ आयी. कोसी ने देखा कि पुलिस और सलवा जुडूम ने गांव को फिर से घेर लिया है. ये लोग बीच-बीच में ये देखने आते थे कि कि आदिवासी फिर से अपने गांव में वापिस तो नहीं आ गये?

कोसी भागने के लिये नीचे उतरने लगी. पुलिस वाले काफी नज़दीक आ गये थे. कोसी ने पेड़ से छलांग लगा दी. पुलिस वाले उसे देख कर चिल्लाये और एक पुलिस ने गोली चला दी.

कोसी ने अपने हाथ ऊपर उठा दिये और चिल्लाई –मुझे मत मारना. मैं नहीं भागूंगी… तभी धांय से एक गोली कोसी के उठे हुए हाथ में घुस गयी. दूसरी गोली ने कोसी की जांघ चीर दी.

सलवा जुडूम और पुलिस वालों ने कोसी से पूछताछ की. उसने बाप का नाम वगैरह बताया. और बताया कि वह इमली तोड़ने आयी थी. पुलिस वाले हंसकर पूछ रहे थे और इमली चाहिये? पुलिस वाले हंसते रहे और कोसी का मज़ाक बनाते रहे.

कोसी को उसी हालत में चलाकर थाने लाया गया. वहां से उसे अगले दिन कोर्ट में भेजा गया. पुलिस ने कहा –यह नक्सली महिला है. इसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में यह घायल हो गयी है. जज साहब ने उसे जेल भेजने पर पहले इलाज करने का आदेश दे दिया.

कोसी दो साल जेल में रही. कोर्ट में कोसी पर कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हुआ. ज़िला अदालत दंतेवाड़ा ने कोसी को बाइज्ज़त बरी कर दिया.

हमारी संस्था ने कोसी के गांव को दुबारा बसाने का काम शुरू किया. कोसी की दोस्ती मेरी पत्नी और मेरी बेटियों से हो गई थी. कोसी अक्सर हमारे आश्रम में आती थी. एक बार वो हमारी कार्यकर्ताओं के साथ बिनायक सेन रिहाई सत्याग्रह में शामिल होने रायपुर भी गयी थी.

कोसी के हाथ पर गोली का निशान था, लेकिन उसके मन पर कोई निशान नहीं था. वो वैसे ही निश्छल मुस्कान हंसती थी जैसे उस उम्र की एक बच्ची को हंसना चाहिये. उसके मन में पुलिस या सरकार के लिये कोई गुस्सा भी नहीं था. वह उस पर हुए हमले के बारे में पूछने पर हंसने लगती फिर अपने हाथ पर बना गोली का निशान दिखा देती और हंस देती थी.

कोसी शायद जंगल में अभी भी कहीं हंस रही होगी…

इधर दिल्ली में मेरे सामने कोसी की फ़ाइल रखी है. जज साहब ने अपने फैसले में लिखा है -….अभियुक्ता के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है. ना ही घटनास्थल से कोई खाली कारतूस बरामद हुआ है. इस घटना के गवाहों ने भी अभियुक्ता द्वारा पुलिस पर फायरिंग की घटना देखने से इनकार किया है. अदालत अभियुक्ता को बाइज्ज़त बरी करती है.

यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि यह मामला कभी भी किसी अख़बार में नहीं छपा….

Loading...

Most Popular

To Top

Enable BeyondHeadlines to raise the voice of marginalized

 

Donate now to support more ground reports and real journalism.

Donate Now

Subscribe to email alerts from BeyondHeadlines to recieve regular updates

[jetpack_subscription_form]