भूकम्प के झटके: डरे नहीं, ये सावधानियां बरतें…

Beyond Headlines
Beyond Headlines
3 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

भूकंप के झटके महसूस होने पर घबराए नहीं, बल्कि ये सावधानियां बरतें…

– भूकंप के समय अगर आप घर के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं.

– किसी मज़बूत टेबल या ऐसे किसी फर्नीचर के नीचे पनाह लें.

– अगर आसपास टेबल नहीं है तो हाथ से चेहरे और सिर को ढ़क लें.

– घर के किसी कोने में चले जाएं.

– कांच, खिड़की, बाहरी दरवाज़े और दीवार और झूमर आदि जैसी किसी भी गिरने वाली चीज़ से दूर रहें.

– अगर बिस्तर पर हैं तो लेटे रहें, तकिया से सिर ढ़क लें.

– अगर आसपास को ऐसा भारी फर्नीचर है जिसके गिरने का ख़तरा है तो उससे दूर रहें.

– ऊंची इमारतों में रहने वाले भूकंप के समय लिफ्ट का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि लिफ्ट पेंडुलम की तरफ हिलकर दीवारों से टकरा सकती है

– बिजली जाने से भी वो रुक सकती है और आप उसमें फंस सकते हैं.

– ऐसी सीढ़ी का भी इस्तेमाल न करें जो मज़बूत ना हो.

– आम तौर पर इमारतों में बनी सीढ़ियां मज़बूती से नहीं बनाई गई होती हैं.

– जब तक झटके आ रहे हों घर के अंदर ही रहें, झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें.

भूकंप के समय अगर आप घर के बाहर हैं तो

– ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें

– जब तक झटके ख़त्म न हो बाहर ही रहें

भूकंप के समय अगर आप किसी चलती गाड़ी में हैं तो

– जितनी जल्दी हो सके गाड़ी रोक लें

– गाड़ी में बैठे रहें

– ऊंची इमारत, पेड़, ओवरब्रिज और बिजली के खंभे से गाड़ी दूर रखें

– ऐसे पुल या ऐसी सड़क पर जाने से बचें जिनको भूकंप से नुक़सान पहुंचा हो

भगवान न करें लेकिन अगर आप मलबे में दब गए हों तो

– माचिस न जलाएं क्योंकि लीक हुई गैस आदि से आग का ख़तरा हो सकता है

– मलबा हटाने के लिए हाथ पैर न चलाएं

– मुंह को रुमाल या किसी कपड़े से ढंक लें

– ज़ोर से आवाज़ लगाने से आपके में में धूल जा सकता है

– पाइप या दीवार पर थाप देकर बचावकर्मी का ध्यान खींच सकते हैं

– कोई उपाय न हो तभी ज़ोर से आवाज़ लगाएं.

Share This Article