India

भूकम्प के झटके: डरे नहीं, ये सावधानियां बरतें…

BeyondHeadlines News Desk

भूकंप के झटके महसूस होने पर घबराए नहीं, बल्कि ये सावधानियां बरतें…

– भूकंप के समय अगर आप घर के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं.

– किसी मज़बूत टेबल या ऐसे किसी फर्नीचर के नीचे पनाह लें.

– अगर आसपास टेबल नहीं है तो हाथ से चेहरे और सिर को ढ़क लें.

– घर के किसी कोने में चले जाएं.

– कांच, खिड़की, बाहरी दरवाज़े और दीवार और झूमर आदि जैसी किसी भी गिरने वाली चीज़ से दूर रहें.

– अगर बिस्तर पर हैं तो लेटे रहें, तकिया से सिर ढ़क लें.

– अगर आसपास को ऐसा भारी फर्नीचर है जिसके गिरने का ख़तरा है तो उससे दूर रहें.

– ऊंची इमारतों में रहने वाले भूकंप के समय लिफ्ट का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि लिफ्ट पेंडुलम की तरफ हिलकर दीवारों से टकरा सकती है

– बिजली जाने से भी वो रुक सकती है और आप उसमें फंस सकते हैं.

– ऐसी सीढ़ी का भी इस्तेमाल न करें जो मज़बूत ना हो.

– आम तौर पर इमारतों में बनी सीढ़ियां मज़बूती से नहीं बनाई गई होती हैं.

– जब तक झटके आ रहे हों घर के अंदर ही रहें, झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें.

भूकंप के समय अगर आप घर के बाहर हैं तो

– ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें

– जब तक झटके ख़त्म न हो बाहर ही रहें

भूकंप के समय अगर आप किसी चलती गाड़ी में हैं तो

– जितनी जल्दी हो सके गाड़ी रोक लें

– गाड़ी में बैठे रहें

– ऊंची इमारत, पेड़, ओवरब्रिज और बिजली के खंभे से गाड़ी दूर रखें

– ऐसे पुल या ऐसी सड़क पर जाने से बचें जिनको भूकंप से नुक़सान पहुंचा हो

भगवान न करें लेकिन अगर आप मलबे में दब गए हों तो

– माचिस न जलाएं क्योंकि लीक हुई गैस आदि से आग का ख़तरा हो सकता है

– मलबा हटाने के लिए हाथ पैर न चलाएं

– मुंह को रुमाल या किसी कपड़े से ढंक लें

– ज़ोर से आवाज़ लगाने से आपके में में धूल जा सकता है

– पाइप या दीवार पर थाप देकर बचावकर्मी का ध्यान खींच सकते हैं

– कोई उपाय न हो तभी ज़ोर से आवाज़ लगाएं.

Loading...

Most Popular

To Top

Enable BeyondHeadlines to raise the voice of marginalized

 

Donate now to support more ground reports and real journalism.

Donate Now

Subscribe to email alerts from BeyondHeadlines to recieve regular updates

[jetpack_subscription_form]