“शर्म आती है मंत्री के कॉलेज का छात्र हूँ…”

Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर ने राज्य मंत्री विनोद उर्फ़ पंडित सिंह मामले की सीबीसीआईडी जांच कराये जाने की मांग की है.

इन दोनों ने आकाश और उसके पिता अशोक अग्रवाल से फोन पर बात की तो दोनों ने पूरी घटना की सत्यता स्वीकार किया.

आकाश ने बताया कि उनके लिए यह बेहद कष्ट का विषय है कि वह मंत्री पंडित सिंह के रविन्द्र सिंह स्मृति स्मारक महाविद्यालय में पढ़ रहा है. उसने कहा कि वह सोशल मीडिया पर काम करने वाला 21वीं सदी का युवा है और मंत्री के कार्यों से पूरी तरह अचंभित है.

पिता-पुत्र ने कहा कि किसी भी स्तर पर उनके ऑडियो-रिकॉर्डिंग की मंत्री पंडित सिंह के आवाज़ का टेस्ट कराया जाए तो वह 100 प्रतिशत उन्हीं की आवाज़ निकलेगी. उन्होंने मंत्री के प्रतिनिधि शिव संपत सिंह के एफआईआर पर उन्हीं के आदमी शिव पूजन उर्फ़ सोनू दुबे को गिरफ्तार करने को पूरी तरह गलत कार्यवाही बताया.

अमिताभ और नूतन ने आकाश द्वारा टेक्नोलॉजी का सही प्रयोग करने के लिए उनकी तारीफ़ की. इन दोनों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से इस मामले में स्वयं हस्तक्षेप करते हुए तत्काल ऑडियो-रिकॉर्डिंग की फॉरेंसिक जांच करा कर मंत्री की आवाज़ पाए जाने पर उन्हें हटाने सहित सभी आवश्यक कार्यवाही कराये जाने की मांग की है.

Share This Article