अरे! मोदी जी ने ये क्या पहन लिया?

Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines Social Media Desk

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भले ही चीन में हैं, लेकिन भारत में उनकी चर्चा खास तौर पर सोशल मीडिया पर खूब चल रही है. ‘फेंकू’ के बाद अब उनका नया नाम जो सामने निकल कर आया है, वो है –‘गप्पू’…

भारत में ट्विटर पर #GappuInChina सुबह से ही काफी ऊपर ट्रेंड कर रहा है. इसके अलावा लोग #GappuModi और #GappuRaj से भी ट्वीट कर रहे थे.

हालांकि उनकी तारीफ़ में भी कई चीज़ें लिखी जा रही हैं. यानी  #GappuInChina के साथ-साथ #ModiInChina भी ट्रेंड में है, जिसमें लोग मोदी के समर्थन में खूब ट्वीट कर रहे हैं.

ट्वीटर के अलावा फेसबुक व व्हाटसप पर प्रधानमंत्री मोदी चर्चे में हैं. उनके कई फोटो खूब शेयर किए जा रहे हैं. इन फोटो पर ज़्यादातर लोग मज़े लेते नज़र आ रहे हैं.

मोदी की फोटोशॉप की गई यह तस्वीर फेसबुक व व्हाटसप पर खूब शेयर की जा रही है. लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट भी करते नज़र आ रहे हैं.

MODI

इसके अलावा म्यूजियम में काला चश्मा पहनने पर भी लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब चुटकी ली है. एक यूजर ने हैंडल @Deepakps पर लिखा है, “म्यूजियम के अंदर किसी व्यक्ति को अगर आप काला चश्मा पहना देखें तो समझ लें कि वह भारत के प्रधानमंत्री हैं.”

modi_in_china_624x351_pmoindia

real modi

Share This Article