नेपाल भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए एनआरआई मुसलमान एकजुट हुए

Beyond Headlines
2 Min Read

हैदराबाद: अमेरिकी संस्था इंडियन मुस्लिम रिलीफ़ एंड चैरिटीज़ (IMRC) के स्वयंसेवकों की एक टीम आज ही नेपाल में भूंकप से प्रभावित लोगों को राहत किट वितरित करके वापस लौटी है.

भारत में IMRC के लिए काम करने वाली संस्था सहायता ट्रस्ट ने स्वयंसेवकों की एक टीम आपात राहत किट के साथ 7 मई, 2015 को नेपाल भेजा था. जहां यह टीम स्थानीय संगठनों को अपने साथ जोड़ते हुए भूकंप प्रभावित क्षेत्रों की पहचान कर वहां पहुंची जहां अब तक रिलीफ़ नहीं पहुंच सकी थी. वहां पहुंच कर लोगों के बीच इस टीम ने आपात राहत किट वितरित किया. इस किट में भोजन, अनाज, प्राथमिक चिकित्सा, जल शुद्धीकरण की गोलियाँ सहित कई सामाग्री शामिल थे.

सड़कों के टूटने कारण नेपाल में कई रास्त बंद हो गए हैं, पर इन सबके बावजूद IMRC के स्वयंसेवक ग्रामीण क्षेत्रों में लंबी पैदल यात्रा कर व साइकिल की मदद से रामकोट, हसनटोल, भगतपूर, शिवाकोटी, लैलै, सिंदपाल चौक व पनूती जैसे सात गांवों में कम से कम 300 परिवारों तक पहुंच कर उनकी हर तरह से सहायता की.

IMRC के इस सहायता अभियान का नेतृत्व मोहम्मद अब्दुल क़ुद्दूस, सैय्यद अब्दुल नजीब और एम.ए. लतीफ़ कर रहे थे. IMRC आगे भी इन भूकंप पीड़ितों के पुनर्वास के साथ और मदद करने की योजना बना रही है.

TAGGED:
Share This Article