BeyondHeadlines News Desk
स्वराज अभियान चला रहे योगेंद्र यादव ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘चाय पर पर्चा’ करने के लिए लोगों को आमंत्रित किया है. इस अवसर पर ‘जय किसान आंदोलन’ चर्चा में पीएम नरेंद्र मोदी किसानों की आत्महत्या पर अपनी चुप्पी तोड़ें और 15 अगस्त को राष्ट्र के नाम अपने सन्देश में ऐसी कोई योजना बताएं, जिससे किसानों की आत्महत्या का सिलसिला बंद हो, पर चर्चा करेगा.
इस मौक़े पर स्वराज अभियान के लोग किसानों के साथ बैठेंगे और एक बड़ी टीवी स्क्रीन पर लाल किले से पीएम का सन्देश सुनेंगे और सुनकर उनके साथ चर्चा करेंगे. यह कार्यक्रम गुड़गांव के धुनैला गांव में आयोजित किया जाएगा, जो कि सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा.