पीएम मोदी का मानसिक संतुलन ख़राब –लालू प्रसाद यादव

Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव प्रधानमंत्री नरेन्द्र के ख़िलाफ़ अब जमकर हमला बोलने लगे हैं. एक तरफ़ मोदी गया में लोगों को संबोधित करते हुए यह कह रहे थे कि ‘बिहार में फिर से जंगलराज न आने दें’ साथ ही मोदी ने यह भी कहा है कि बिहार में आने वाला विधानसभा चुनाव ‘जंगलराज’ से मुक्ति का पर्व होगा.

तो इस भाषण के जवाब में लालू का कहना है कि पीएम मोदी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.

लालू ने कहा कि ‘देश के पीएम मोदी, जितना बिहार का इलेक्शन नज़दीक आ रहा है, उनका मानसिक संतुलन ख़राब होता जा रहा है.’

यही नहीं, लालू ने आगे यह भी कहा कि ‘पीएम की गरिमा स्तर को इतना गिरा दिया उन्होंने कि लोग आज मज़ाक के रूप में नरेन्द्र मोदी को देख रहे हैं.’

आज सुबह से ही लालू प्रसाद यादव ट्वीटर के माध्यम से मोदी पर हमला बोलते नज़र आ रहे हैं.

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘पीएम अपने मित्र अमित शाह से पूछें कि जेल से उन्होंने झूठ-फरेब, दुष्प्रचार, जुमले और लोगों को बाँटने के अलावा क्या सीखा?’

उसके पहले एक ट्वीट में लालू में लिखा है कि ‘लालू यादव उस कुल से आता है जो जिसके देवता ने जेल में जन्म लिया और जेल से छूटकर अन्यायी, पापी, ढोंगी कंस का वध किया.’

एक दूसरे ट्वीट में लालू कहते हैं ‘पीएम, ज़रा अपने सवा साल के कार्यकाल के बारे में भी कुछ बोलें. बिहार के लिए क्या किया यह बताएं? भूतकाल के भूत ना बनें, आगे देखें!’

एक और ट्वीट में लालू ने कहा कि ‘जो जंगलराज का डर दिखाते हैं वो ख़ुद मंडलराज से घबराए हुए हैं. यह मंडलराज Vs कमंडलराज होगा.’

वहीं एक घंटे पूर्व एक ट्वीट में लालू ने लिखा है –‘ BJP & RSS वाले जेल जाने वालों के संघर्षपूर्ण जीवन के बारे में क्या जानें? झूठ, फरेब, मक्कारी और वैमनस्य पैदा करके इनकी रोज़ी रोटी चलती है.’

Untitled

TAGGED:
Share This Article