India

मुंबई में नही बिकेगा मांस- ना खाएंगे ना खाने देंगे

मुंबई के उपक्षेत्र मीरा भयंदर की नगर पालिका ने आठ दिनों के लिए मांस की पूर्ण बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.

मुंबई के समाचार पत्र डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीएमसी ने भी इस महीने में चार दिनों के लिए मुंबई में मांस बेचने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है.

कई जैन संगठनों और बीजेपी की मांग के बाद बीएमसी ने ये क़दम उठाया है.

ये क़दम महाराष्ट्र में बीफ़ बैन किए जाने के कुछ महीने बाद ही उठाया गया है.

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक मांस व्यापारियों में इस फ़ैसले पर नाराज़गी है.

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक मांस व्यापारियों में इस फ़ैसले पर नाराज़गी है.

महाराष्ट्र में बीफ़ बेचने या बीफ़ मिलने पर पाँच साल तक की सज़ा और दस हज़ार रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है.

मांस की बिक्री पर आठ दिनों के लिए पूर्ण प्रतिबंध के बाद मांस बेचने वालों का कहना है कि इतने दिन दुकान बंद रखेंगे तो हमारे बच्चे क्या खाएंगे?

मीरा भयंदर की क़रीब साढ़े आठ लाख की आबादी में सवा लाख जैन लोग रहते हैं.

(BeyondHeadlines.in के साथ फ़ेसबुक पर ज़रूर जुड़ें)

Most Popular

To Top