Avdhesh Chaudhary for BeyondHeadlines
इस्लामिक झंडे को पाकिस्तानी झंडा बताने वाले मीडिया समूह दैनिक भास्कर के रिपोर्टर भुवनेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में भुवनेश समेत चार लोगों पर मामला दर्ज किया है.
दौसा के पुलिस अधीक्षक ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है. इस घटना के बाद मकान मालिक खलील अहमद ने अखबार के चार लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था. इनमें रिपोर्टर भुवनेश, स्टेट ब्यूरो चीफ सत्यप्रकाश सिंह, दौसा ब्यूरो चीफ, राजेंद्र जैन और फोटोग्राफर बब्लू शामिल हैं.
बता दें कि भास्कर ने राजस्थान के दौसा एडिशन में ईद मिलादुननबी के अवसर पर लगे हुए इस्लामिक झंडे को पाकिस्तानी झंडा बताते हुए खबर छापी थी.
ख़बर सामने आने के बाद दौसा के स्थानीय लोगों ने अख़बार के खिलाफ़ प्रदर्शन किया और पुलिस को ज्ञापन सौंपते बुए इनके खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की. वहीं सोशल मीडिया में संपादक की नीतियों की कड़ी ओलोचना हो रही है.
इस ख़बर की आलोचना होने के बाद अख़बार ने शुक्रवार को प्रकाशित संस्करण में बताया कि इस्लामिक झंडे को गलती से पाकिस्तानी झंडा बताया था.
