मुसलमान हिन्दू नहीं, गर्व से हिंदुस्तानी है —शाही इमाम

Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

लुधियाना : संघ संचालक मोहन भागवत की ओर से भारतीय मुसलमानों को आत्मा से हिन्दू बताने पर मजलिस अहरार इस्लाम हिन्द की ओर से पंजाब के शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने कड़ी आपत्ति जताई है.

उन्होंने कहा कि भागवत सत्ता के बल पर अल्पसंख्यकों को डराने की कोशिश कर रहे हैं.

शाही इमाम ने कहा कि कोई भी मुसलमान आत्मा से हिन्दू नहीं है. इस्लाम ही हमारा धर्म है और दुनिया की कोई भी ताक़त हमें इससे अलग नहीं कर सकती.

आगे उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय मुसलमानों को हिंदुस्तानी होने पर गर्व है, लेकिन मुसलमान किसी को भी अपने आत्मसम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे.

शाही इमाम ने कहा कि बड़ी हैरत की बात है कि देश को प्रगति की ओर ले जाने का वादा करने वाले लोग बीते तीन वर्षों से अपनी नाकामी छुपाने के लिए अल्पसंख्यकों पर टिप्पणियां करके अपना गुज़ारा कर रहे हैं. अल्पसंख्यको को धमकाने से अच्छा है कि वह अपने दायित्त्व की ध्यान दें.

मौलाना हबीब उर रहमान ने कहा कि सत्ता में रहने वाले अपने दिमाग़ से ये ग़लतफ़हमी निकाल दें कि वह अल्पसंख्यको का दीन धर्म छीन लेंगे. इस्लाम ही हमारा धर्म है और हम अपने देश में आज़ादी के साथ हमेशा अल्लाहु अकबर कहकर नमाज़ पढ़ते रहेंगे.

TAGGED:
Share This Article