BeyondHeadlines News Desk
जिन बेगुनाहों को शक की बुनियाद पर क़ैद कर व मज़हब के नाम पर मार दिया जाता है. उसी कहानी को दर्शाता राजेश कुमार द्वारा लिखित, शाहिद कबीर द्वारा निर्देशित नाटक “तफ़्तीश” को कबीरा थिएटर 19 सितम्बर 2017 को शाम 7 बजे मुंबई के साठे कॉलेज ऑडिटोरियम में को पेश करने जा रहा है. ये एक ऐसा ड्रामा है जो आज के समाज में हो रहे हालात पर सवाल करता है.