Events

“Not In My Name” अभियान के समर्थन में “तफ़्तीश”

BeyondHeadlines News Desk

जिन बेगुनाहों को शक की बुनियाद पर क़ैद कर व मज़हब के नाम पर मार दिया जाता है. उसी कहानी को दर्शाता राजेश कुमार द्वारा लिखित, शाहिद कबीर द्वारा निर्देशित नाटक “तफ़्तीश” को कबीरा थिएटर 19 सितम्बर 2017 को शाम 7 बजे मुंबई के साठे कॉलेज ऑडिटोरियम में को पेश करने जा रहा है. ये एक ऐसा ड्रामा है जो आज के समाज में हो रहे हालात पर सवाल करता है.

 

Most Popular

To Top