Entertainment

ये मोहतरमा हैं फीफा वर्ल्ड कप —2018 की सबसे हॉट फैन…

BeyondHeadlines Sports Desk

क़िस्मत कब किस पर मेहरबान हो जाए, ये कोई नताल्या नेमोचिनोवा से पूछे. फीफा वर्ल्ड कप मैच के दौरान अपनी एक तस्वीर से पूरी दुनिया में छा जाने वाली 28 साल की नताल्या अब सोशल साइट पर अब सेलिब्रिटी बन चुकी हैं और इस लोकप्रियता का उन्हें इनाम भी मिल रहा है.

नताल्या ने सोशल साइट पर एक वीडियो जारी कर सनसनी फैला दी है. शनिवार को जारी किए गए इस वीडियो में नताल्या काफ़ी हॉट और ख़ूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने ये वीडियो एक प्रसिद्ध मैगज़ीन के लिए शूट किया है.

कुछ मिनटों के इस वीडियो में नताल्या की अदाओं ने उनके चाहने वालों को दीवाना बना दिया है. सिर्फ़ दो-तीन दिनों में इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. इसे लाइक्स करने वालों की कमी नहीं है और प्रशंसक नताल्या की तारीफ़ करते हुए नहीं थक रहे हैं.

नताल्या नेमोचिनोवा

नताल्या नेमोचिनोवा अपनी इस बढ़ती लोकप्रियता से काफ़ी खुश हैं और इसका पूरा लुत्फ़ उठा रही हैं.

नताल्या पिछले मंगलवार को सेंट पीटर्सबर्ग में रूस और मिस्र के बीच हुए मैच को देखने के लिए स्टेडियम पहुंची थी. सफेद रंग की मिनी ड्रेस और टॉप पहले नताल्या रूस का झंडा लेकर टीम का हौसला बढ़ा रही थी. इसी दौरान कैमरामैन ने उनकी फोटो खींच ली, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इनकी तस्वीरों के कारण इन्हें फीफा वर्ल्ड कप की सबसे हॉट प्रशंसक के खिताब से भी नवाज़ दिया गया.

बाद में मीडिया में ये ख़बर आया कि नताल्या नेमोचिनोवा रूस में एडल्ट फिल्मों की अभिनेत्री हैं, जो कई एडल्ट फिल्मों में कई नामों से काम कर चुकी हैं. लेकिन अब नताल्या नेमचिनोवा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और इस बात से इनकार किया है कि वह अतीत में कभी एक पॉर्न स्टार रही थीं. उनका स्पष्ट रूप से कहना है कि मेरा पॉ र्न इंडस्ट्री से कभी कोई ताल्लुक़ नहीं रहा है. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, वो उनका एक प्राइवेट वीडियो था. इस वीडियो को लीक करने का काम उनके पूर्व बॉयफ्रेंड ने किया था.

Most Popular

To Top