BeyondHeadlines News Desk
पटना : बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) एनडीए सरकार के ख़िलाफ़ एक बड़े आन्दोलन की तैयारी में नज़र आ रही है. सुत्रों की मानें ये पूरा आन्दोलन युवाओं के इर्द-गिर्द होगा और इसकी कमान खुद युवा नेता तेजस्वी व तेजप्रताप यादव संभालेंगे.
हालांकि अभी इस ‘युवा आन्दोलन’ का बाक़ायदा ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इस आन्दोलन का संकेत राजद नेता लगातार अपने बयानों में दे रहे हैं. साथ ही ‘युवा राजद’ पूरे बिहार में ज़िला स्तर पर ट्रायल के रूप में रोज़गार, शिक्षा, महंगाई, दुष्कर्म और अपराध के ख़िलाफ़ धरना आयोजित कर रहे हैं. इस धरने की ख़बर खुद तेजस्वी यादव ने ट्वीटर पर भी दी है.
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह ने देश भर के युवाओं से अपील की कि वे केन्द्र व राज्य में एनडीए की सरकार के ख़िलाफ़ बड़ा आन्दोलन करें.
उन्होंने अपने इस अपील में कहा कि नरेन्द्र मोदी ने हर साल दो करोड़ रोज़गार देने का वादा किया था, लेकिन केन्द्र सरकार छलिया निकली. रोज़गार देने की जगह उसे ख़त्म कर रही है.
डॉ. रघुवंश बुधवार को गर्दनीबाग स्थित धरना-स्थल पर युवा राजद के तत्वावधान में आयोजित महाधरना कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
युवा राजद की ओर से रोज़गार, शिक्षा, महंगाई, दुष्कर्म और अपराध के ख़िलाफ़ महा-धरना आयोजित किया गया था. इस महा-धरना की अध्यक्षता पटना ज़िला युवा राजद अध्यक्ष सतीश कुमार चंद्रवंशी कर रहे थे. संगठन की ओर से अन्य ज़िला मुख्यालयों में भी धरना दिया गया.
पटना में डॉ. रघुवंश प्रसाद ने कहा कि बिहार सरकार का भी हाल बेहाल है. राज्य में रोज़गार, शिक्षा सब कुछ चौपट है. बेरोज़गारी व गरीबी सबसे बड़ा सवाल है. अपराध बढ़ा हुआ है.
