दुबई में भारत के फुटबॉल प्रशंसक फ़ैज़ मोहम्मद को मिला ‘सस्टेनेबिलिटी एंबेसडर’ सम्मान

Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

दुबई में भारतीय मूल के छठी क्लास में पढ़ने वाले 10 वर्षीय फुटबॉल प्रशंसक फ़ैज़ मोहम्मद फ़ारूक़ के लिए ये फ़ीफ़ा विश्व कप पूरी ज़िन्दगी के लिए यादगार बन गया है.

फ़ैज़ मोहम्मद ने फुटबॉल के बहाने इस बार कुछ अलग करने की सोची. और उन्हें लगा कि फ़ीफ़ा विश्व कप का इस्तेमाल लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए किया जा सकता है.

बस लोगों में अपने पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ईद पर मिले ईदी का इस्तेमाल करने की सोची. इस ईद पर उसे अपने घर वालों व रिश्तेदारों से 150 दिरहम मिला था, उसमें से उसने 130 दिरहम खर्च करके दुबारा इस्तेमाल किए जाने वाले बैग़ खरीदें और उन्हें अपने इलाक़े के किराने के सामान की दुकानों पर बांट दिया.

बता दें कि इन बैग़्स पर फ़ीफ़ा विश्व कप में भाग लेने वाले अलग-अलग देशों के नाम उसने खुद से लिखे थे, ताकि उस देश के फुटबॉल प्रशंसक खुशी-खुशी वो बैग़्स अपने हाथों में लेकर घूम सके. फ़ैज़ मोहम्मद दुबई के करामा इलाक़े में रहते हैं.

फ़ैज़ मोहम्मद की ये कहानी दुबई के खलीज टाईम्स ने प्रकाशित की. और ये काम दुबई नगर पालिका डीएम को पसंद आया.

नगर पालिका में कचरा प्रबंधन विभाग के निदेशक अब्दुल मजीद अब्दुल अज़ीज़ सैफ़ाई इस लड़के से मिलने के लिए उत्सुक हो उठे. मंगलवार को दोनों की मुलाक़ात हुई और इस दौरान उन्होंने फ़ैज़ मोहम्मद फ़ारूक़ को नगर पालिका की ओर से  ‘सस्टेनेबिलिटी एंबेसडर’ का सम्मान दिया.

Share This Article