Young Indian

क्या खुद से क़ाबिल लड़के चाहती हैं लड़कियां?

BeyondHeadlines News Desk

क्या खुद से क़ाबिल लड़के चाहती हैं लड़कियां? तो बता दूं कि इस सवाल का जवाब यक़ीनन ‘हां’ में है.

आज का कड़वा सच यह है कि आज की सफल और आत्मनिर्भर लड़कियां खुद से कम शैक्षिक योग्यता और कम कमाने वालों लड़कों से शादी के बारे में सोचती तक नहीं हैं. ये सच अमेरिका में एक शोध के बाद सामने आया है.

अमेरिका की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में सोशियोलॉजी विभाग में प्रोफेसर और प्रमुख शोधकर्ता डेनियल लिक्टर व बर्मिंघम यूनिवर्सिटी से सह शोधकर्ता जोसेफ़ प्राइस ने कहा कि अविवाहित लड़कियां अब ऐसे पुरूष से शादी करने के बारे में सोचती हैं, जिनकी कमाई उनसे 66 फ़ीसदी अधिक हो.

तो फिर सोच क्या कह रहे हैं. अगर आप भी सफल और आत्मनिर्भर लड़की को अपना जीवन साथी बनाना चाहते हैं तो फिर आज से ही कमाने के बारे में सोचने लगिए. और हां, पकौड़ा बेचने से काम नहीं चलने वाला…

Most Popular

To Top