‘अमर थोड़ा जयकारा लगवाओ बोलबम…’

Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

ये वीडियो यूपी के क़स्बा टांडा थाना टांडा जिला अंबेडकर नगर का है. ये वीडियो हमें सोशल मीडिया से हासिल हुआ है.

दरअसल, कांवरियां यात्रा में डीजे की तेज़ आवाज़ को लेकर 13 अगस्त 2018 की रात में लगभग 11 बजे विवाद हुआ जिसमें एक वीडियो का प्रसारण भी सामने आया है. इस वीडियो में संतोष कुमार मिश्रा पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर द्वारा कांवरियों को नारा देते हुए उसका तेज़ आवाज़ में ‘अमर थोड़ा जयकारा लगवाओ बोलबम…’ लगाने के लिए कांवरियों को उकसाते हुए देखा जा सकता है.

इस बारे में लखनऊ की सामाजिक व राजनीतिक संगठन रिहाई मंच ने उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पुलिस महानिदेशक को एक पत्र लिखकर उक्त मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर संतोष कुमार मिश्रा के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ आपराधिक कार्रवाई करने की मांग की है.

रिहाई मंच ने अपने पत्र में कहा है कि, संतोष कुमार मिश्रा का यह कृत्य उनके कर्तव्यों के निर्वहन से हटकर है. समाज के अलग-अलग संप्रदायों में पारस्परिक विद्वेष फैलाने और शांति व्यवस्था के लिए ख़तरा उत्पन्न करने का अपराध है. मिश्रा का यह कृत्य स्पष्ट करता है कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने तथा मुस्लिम समुदाय के सदस्यों के ख़िलाफ़ झूठे मुक़दमें क़ायम करने में भी पुलिस की भूमिका रही है.

Share This Article