BeyondHeadlines News Desk
पटना : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के बिहार राज्य परिषद के सचिव सत्य नारायण सिंह ने पटना में संवाददाताओं को बताया कि भाकपा की ओर से आगामी 25 अक्टूबर को ‘भाजपा हराओ देश बचाओ’ रैली पटना में आयोजित की जा रही है.
बता दें कि इस रैली की तैयारी के लिए विभिन्न ज़िलों के अंदर में भाकपा लगातार बैठकें कर रही है. अब तक 33 ज़िलों के अंदर इनकी बैठक हो चुकी है. अब भाकपा के सदस्य इस रैली को सफल बनाने के लिए गांव- मोहल्लों में घूमकर पार्टी के लिए कोष एकत्रित कर रहे हैं. वहीं 11 सितम्बर से पूरे राज्य में पदयात्रा शुरू की जाएगी.
सत्य नारायण सिंह ने बताया कि 25 अक्टूबर की रैली बिहार के वामपंथी आंदोलन में मिल का पत्थर साबित होगा. बिहार के नौजवानों, मज़दूरों और किसानों के अंदर में जोश भरने का काम करेगा.
बिहार के राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ये रैली कन्हैया कुमार को लांच करने के लिए किया जा रहा है. इसमें कन्हैया कुमार युवाओं को संबोधित करेंगे ताकि युवा भाकपा के साथ अधिक से अधिक संख्या में जुड़ सकें. वहीं ये भी माना जा रहा है कि इस रैली साथ ही कन्हैया कुमार अपने बेगुसराय सीट से अपने लिए चुनाव प्रचार भी शुरू कर देंगे.