मानवाधिकार कार्यकर्ता डा. लेनिन रघुवंशी को मिला ‘भारतीय मानवता विकास पुरस्कार —2018’

Beyond Headlines
Beyond Headlines 1 View
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

वाराणसी : आज मानवाधिकार जन निगरानी के मुख्य कार्यालय में उनके संस्थापक और सीईओ डॉ. लेनिन रघुवंशी को ‘भारतीय मानवता विकास पुरस्कार —2018’ मिलने पर स्टाफ़ व मैनेजमेंट द्वारा पुष्प गुच्छ व शाल देकर सम्मानित किया गया.

यह पुरस्कार उन्हें ‘डेली इंडियन मीडिया’ के तरफ़ से “जाति व्यवस्था के पूर्ण उन्मूलन के लिए बच्चों, महिलाओं और सामाजिक रूप से उत्पीड़ित और उनके प्रतिबद्ध संघर्ष के हर प्रकार के शोषण को ख़त्म करने के अपने आजीवन प्रयास के लिए मिला है.

जाति व्यवस्था के उन्मूलन के लिए बच्चों, महिलाओं और सामाजिक रूप से उत्पीड़ित और उनके प्रतिबद्ध क्रूसेड के हर प्रकार के शोषण को ख़त्म करने के अपने आजीवन प्रयास के लिए, गरिमा के जीवन के अधिकार के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन की आवाज़, शरीर और आत्मा होने के लिए मिला.

लेनिन रघुवंशी के साथ सम्मानित होने वालों में वरिष्ठ फ़िल्म अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आज़मी, फ़िल्म निर्माता एवं कलाकार, नंदिता दास, क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह, वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष, भारतीय अर्थशास्त्री विवेक देवोरॉय, महिला अधिकार की वकील उमा तुली, महिला अधिकार वकील फ्लाविया एग्नेस, वकील एवं महिला अधिकार सामाजिक कार्यकर्ता प्रमिला नेसारगी, अनीता आहुजा, समाजिक कार्यकर्ता बेजवाड़ा विल्सन, अतुल सतीजा और प्रवीण पाटकर हैं.

प्रत्येक पुरस्कार विजेता को ट्रॉफी, उद्धरण और 50,000 रुपये का नक़द पुरस्कार मिला. लेनिन रघुवंशी ने नव-दलित प्रक्रिया के लिए अपना पुरस्कार राशि दान की और वरिष्ठ अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आज़मी ने केरल बाढ़ राहत के लिए अपना पुरस्कार दान दिया.

‘डेली इंडियन मीडिया’ हर साल समाज के अलग-अलग क्षेत्रों जैसे, मनोरंजन, राजनीति, व्यवसाय, मानवाधिकार में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शख्सियतों को सम्मानित करता है.

Share This Article