India

राम मंदिर का राग अलापकर पूरे अवध को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने की तैयारी

BeyondHeadlines News Desk

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की सामाजिक व राजनीतिक संगठन रिहाई मंच ने मूर्ति विसर्जन को लेकर यूपी में हुए सांप्रदायिक तनावों को 2019 की योगी सरकार की चुनावी तैयारी बताई है.

रिहाई मंच अध्यक्ष मुहम्मद शुऐब ने यूपी सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा है कि योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर का राग अलापकर दंगाईयों का मनोबल बढ़ाया, जिन्होंने पूरे अवध को सांप्रदायिकता की भेंट चढ़ा दिया.

उनका कहना है कि भाजपा अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए शासन तंत्र का सहारा लेकर गांव-क़स्बों तक में सांप्रदायिक हिंसा की साज़िश रच रही है. अपनी कमज़ोरियों को छिपाने के उद्देश्य से भाजपा सांप्रदायिक तनाव बढ़ा रही है. यहां तक कि अराजक तत्व प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों तक पर जानलेवा हमला कर रहे हैं. बावजूद इसके दंगाईयों के ख़िलाफ़ न तो कोई कार्रवाई की जा रही है न उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है.

मुहम्मद शुऐब ने कहा कि वेदांती जैसे लोगों को खुली छूट देकर 6 दिसंबर से शुरु होगा राम मंदिर निर्माण जैसे विवादित बयान दिलवाकर अयोध्या के आस-पास के क्षेत्रों में तनाव भड़काया जा रहा है.

रिहाई मंच नेता राजीव यादव ने बताया कि बहराइच में शनिवार को बौंडी क्षेत्र के खैरा बाज़ार, मनेरा, जरवल, अमेठी में इन्होना, गोण्डा के कटरा बाज़ार के पास टिकौली गांव में, फ़ैज़ाबाद के खंड़ासा के चंदौरा गांव, बलरामपुर में महराजगंज तराई और गौरा चैराहे पर सांप्रदायिक तत्वों ने तांडव किया. यह तनाव सूबे में दूसरे दिन भी गोण्डा, जौनपुर के चंदवक, मऊ के बड़ा गांव के पास भटौरी और आज़मगढ़ के फूलपुर बाज़ार में जारी रहा.

वो बताते हैं कि सिद्धार्थनगर के बढ़नी बाज़ार में हिंदू युवा वाहिनी के लोगों ने दो सब्ज़ी बेचने वालों को पीट-पीटकर घायल कर दिया. रिहाई मंच जल्द सांप्रदायिक तनाव ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेगा. सूबे के सामाजिक-राजनीतिक संगठनों के साथियों के साथ 3 नवंबर को लखनऊ में बैठक की जाएगी.

Loading...

Most Popular

To Top

Enable BeyondHeadlines to raise the voice of marginalized

 

Donate now to support more ground reports and real journalism.

Donate Now

Subscribe to email alerts from BeyondHeadlines to recieve regular updates

[jetpack_subscription_form]