India

‘कन्हैया की सुरक्षा की पूरी गारंटी नहीं की गई तो परिणाम गंभीर होंगे…’

BeyondHeadlines News Desk

पटना : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिहार राज्य सचिव कॉमरेड सत्य नारायण सिंह ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कन्हैया की सुरक्षा की पूरी गारंटी नहीं की गई तो इसके गंभीर परिणाम निकल सकते हैं.

25 अक्टूबर की ‘भाजपा हराओं, देश बचाओं’ रैली की तैयारी सभा को संबोधित कर बेगुसराय लौट रहे थे. भगवानपुर में वे एक शिक्षक मधुसूदन कुशवाहा से मिलने गए. तभी लाठी, डंडा, हथौरा आदि से लैस 25-30 आरएसएस के गुण्डों ने कन्हैया और उसके साथियों पर हमला कर दिया. कन्हैया के एवं साथ चल रहे अन्य वाहनों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इतना ही नहीं, भगवानपुर से औगान तक मोटरसाईकल सवार गुण्डों ने कन्हैया का पीछा भी किया.

सत्य नारायण सिंह का कहना है कि, कन्हैया कुमार की सभाओं में मिल रहे जन समर्थन से सत्ता पक्ष, आरएसएस, बजरंग दल, भाजपा बौखला गए हैं. इसलिए वे कन्हैया के ऊपर हमला कर रहे हैं. बेगुसराय में कन्हैया की जान लेने की कोशिश तो नाकाम रही, लेकिन ये तत्व अपने हरकतों से बाज़ नहीं आएंगे.

Most Popular

To Top