BeyondHeadlines के संपादक अफ़रोज़ आलम साहिल ‘पीर मुहम्मद मूनिस पत्रकारिता अवार्ड’ से सम्मानित

Beyond Headlines
Beyond Headlines
1 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

मोतिहारी (बिहार) : स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती पर रविवार को पूर्वी चम्पारण के मोतिहारी शहर के नगर भवन में शिक्षा दिवस सह-सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

इस कार्यक्रम में ‘पीर मुहम्मद मूनिस पत्रकारिता अवार्ड’ इस बार BeyondHeadlines के संपादक अफ़रोज़ आलम साहिल को दिया गया. हालांकि अपनी व्यस्तता की वजह से साहिल कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके.

ऑल बिहार उर्दू शिक्षक संघ द्वारा आयोजित इस समारोह में मज़हरूल हक़ अरबी-फ़ारसी यूनिवर्सिटी के पूर्व वाईस-चांसलर डॉ. तौक़ीर आलम, प्रसिद्ध आलोचक डॉ. नसीम अहमद नसीम और जॉन हॉप्सकिन यूनिवर्सिटी के सेन्टर फॉर कम्यूनिकेशन प्रोग्राम्स से जुड़े सफ़दर अली ख़ास तौर पर उपस्थित रहे.

इस कार्यक्रम में ‘पीर मुहम्मद मूनिस पत्रकारिता अवार्ड’ के अलावा पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने के लिए केबीसी विजेता सुशील कुमार को एपीजे अब्दुल कलाम पर्यावरण अवार्ड और 24 शिक्षकों को मौलाना अबुल कलाम आज़ाद उत्कृष्ट शिक्षा सेवा सम्मान दिया गया.

बता दें कि इससे पहले 2016 में पश्चिम चम्पारण के बेतिया शहर में एनडीटीवी के सीनियर एक्जीक्यूटिव एडिटर रवीश कुमार को ‘प्रथम पीर मुहम्मद मूनिस पत्रकारिता अवार्ड’ से सम्मानित किया जा चुका है.

Share This Article