India

जामिया के प्रोफ़ेसर को मिला इंटरनेशनल अवार्ड, बने साल 2018 के ‘बेस्ट परफॉर्मिंग एसोसिएट एडिटर’

BeyondHeadlines News Desk

नई दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफ़ेसर तारिकुल इस्लाम को आईईईई सेंसर्स पत्रिका के ‘बेस्ट पर्फामिंग एसोसिएट एडिटर —2018’ का पुरस्कार मिला है. प्रोफ़ेसर इस्लाम आईईईई सेंसर्स पत्रिका के संपादकीय बोर्ड के सदस्य भी हैं.

इस पत्रिका का प्रकाशन आईईईई सेंसर्स काउंसिल करता है. यह आईईईई सोसाइटी की सबसे अधिक प्रकाशित होने वाली पत्रिका है.

आईईईई सेंसर्स 2018 की इंटरनेशनल कांफ्रेंस के दौरान इस पत्रिका के एडिटर इन चीफ प्रोफ़ेसर सैंद्रो कैरारा उन्हें यह सम्मान दिया.

Most Popular

To Top