BeyondHeadlines की नई पेशकश : ‘लड़कियों वाली बातें’

Beyond Headlines
1 Min Read

अमूमन ये समझा जाता है कि लड़कियों के पास बात करने के लिए कुछ ख़ास नहीं होता है. वो शादी ब्याह और मेकअप की बातें ही कर सकती हैं, लेकिन BeyondHeadlines इस बात को नहीं मानता.

हम ये समझते हैं कि लड़कियों की बातें और मसले लड़कियां ही बेहतर तरीक़े से समझ भी सकती हैं और उसका हल भी वही निकाल सकती हैं.

‘लड़कियों वाली बातें’ के ज़रिए से हम नई-नई मेहमानों के साथ लड़कियों के सपनों में आने वाली रुकावटों और उनके मसले-मसायल के बारे में बात करेंगे और जानने की कोशिश करेंगे कि खुद लड़कियां इन रुकावटों के बारे में क्या सोचती हैं और इन मुसीबतों से निपटने के लिए किन नुस्खों को अपनाती हैं.

याद रहे, हर लड़की अपने आप में बहुत ख़ास है और उतनी ही ख़ास है उसकी बातें. पेश है यहां इस कड़ी की पहली वीडियो… आप भी देखिए और अपना फीडबैक दीजिए कि ‘लड़कियों वाली बातें’ आपको कैसी लगी…?

Share This Article