आज केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा मोदी सरकार और अपने मंत्री पद से दे सकते हैं इस्तीफ़ा

Beyond Headlines
1 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

पटना : बिहार में आज एनडीए को बड़ा झटका लग सकता है. ये झटका अब तक नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का राग अलापने वाले उपेन्द्र कुशवाहा देने वाले हैं.

सुत्रों की मानें तो उपेन्द्र कुशवाहा आज यानी 10 दिसम्बर को अपने मंत्री पद से इस्तीफ़ा देकर अपनी पार्टी ‘राष्ट्रीय लोक समता पार्टी’ को एनडीए से अलग कर लेंगे. उसके बाद अगले दो-तीन दिनों में महागठबंधन में शामिल होने का ऐलान भी कर दिया जाएगा.

सुत्रों की मानें तो मोदी सरकार से इस्तीफ़ा देने के पहले एनडीए की मीटिंग में भी शामिल होंगे. ये मीटिंग संसद के शीतकालीन सत्र को बेहतर ढंग से चलाने और उसकी प्लानिंग के लिए बुलाई गई है. इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद होंगे.

बता दें कि उपेन्द्र कुशवाहा अभी केन्द्र में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री हैं. इनकी ‘राष्ट्रीय लोक समता पार्टी’ 2014 से एनडीए का हिस्सा है. 2014 लोकसभा चुनाव में इस पार्टी ने तीन सीटों पर कामयाबी हासिल की थी.

Share This Article