जामिया वालों के लिए ख़ुशख़बरी : टाईम्स की रैंकिंग में जामिया ने लगाई एक बड़ी छलांग

Beyond Headlines
1 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

नई दिल्ली: ‘टाईम्स हाइअर एजुकेशन इमर्जिंग यूनिवसर्टीज़’ की 2019 की रैंकिंग में जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने एक बड़ी छलांग लगाई है. पिछले साल की रैंकिंग में 201-250 के बीच जगह बनाने वाली जामिया इस साल 187 वें स्थान पर आ पंहुची है.

इस बार ‘टाईम्स हाइअर एजुकेशन इमर्जिंग इक्नाॅमीज़ यूनिवसर्टी’ की रैंकिंग में सिर्फ़ उन्हीं शैक्षिक संस्थानों को शामिल किया गया है, जिन्हें एफ़टीएसई ने ‘एडवांस्ड इमरजिंग’, ‘सैकण्डरी इमरजिंग’ या ‘फ्रंटिअर’ के रूप मान्यता मिली हुई है. भारत सैकण्डरी इमरजिंग श्रेणी में आता है.

इस रैंकिंग में उन्हीं 13 पैमानों को अपनाया गया है जिन्हें द वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इस्तेमाल किया जाता है. इनमें शिक्षा का स्तर, अनुसंधान, नाॅलेज ट्रांसफ़र और इंटरनेशनल आउटलुक शामिल है.

जामिया की रैंकिंग में लगातार होते जा रहे सुधार पर खुशी जताते हुए विश्वविद्यालय के मौजूदा वाईस चांसलर प्रो. शाहिद अशरफ़ ने कहा, ‘‘यह दर्शाता है कि जामिया के अनुसंधान, प्रकाशनों और शिक्षा के स्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसकी वजह से इसकी अंतर्राष्ट्रीय पैमाने पर पहचान में भी इज़ाफ़ा होता जा रहा है.”

‘टाईम्स हाइअर एजुकेशन इमर्जिंग यूनिवर्सीटीज़’ रैंकिंग में 43 देशों के 442 विश्वविद्यालयों का अध्ययन किया गया.

Share This Article