जामिया के लिए ख़ुशख़बरी: अमेरिकी प्रोफ़ेसर शौरासेनी फुलब्राइट-नेहरू फेलो के तौर पर जामिया आईं

Beyond Headlines
1 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

नई दिल्ली: अमेरिका की यूनिवर्सटी आॅफ़ मिआमी की प्रोफ़ेसर शौरासेनी सेन राॅय फुलब्राइट-नेहरू फेलो के रूप में जामिया से जुड़ गई हैं. यहां वो भूगोल विभाग के साथ मिलकर ‘शहरीकरण के भूजल प्रणाली पर पड़ने वाले प्रभाव’ का अध्ययन करेंगी, जिसके तहत उन्हें भारत के दो महानगरों का तुलनात्मक विशलेषण करना है.

यह जानकारी जामिया के ज्योग्राफ़ी डिपार्टमेंट के प्रोफ़ेसर अतीक़ुर रहमान ने दी. वो प्रो. राॅय के एकेडमिक सुपरवाइज़र हैं.

जामिया के वाईस चांसलर प्रो. शाहिद अशरफ़ ने कहा कि फुलब्राइट-नेहरू फेलो के तौर पर प्रो. राॅय की मेज़बानी करने में जामिया को खुशी हो रही है. इस महत्वपूर्ण अध्ययन के लिए उनके चार महीने जामिया में रहने के दौरान उन्हें हर संभव सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

देश के तेज़ी हो रहे शहरीकरण और जल की बढ़ती मांग को देखते हुए प्रो. राॅय का यह रिसर्च काफ़ी काम आएगा.

प्रो. राॅय रिमोट सेंसिंग सेटेलाईट डेटा, सीजीडब्ल्यूबी डेटा और जीआईएस तकनीक के ज़रिए भारत के दो बड़े शहरों का तुलनात्मक अध्ययन करेंगी.

Share This Article