India

जामिया के छात्रों ने चीन में हरबिन इंटरनेशनल आईस एंड स्नो स्कल्पचर प्रतिस्पर्धा में पुरस्कार जीते

BeyondHeadlines News Desk

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के फ़ाईन आर्ट विभाग के चार पूर्व छात्रों की टीम ने चीन के हरबिन में आयोजित इंटरनेशनल आईस एंड स्नो स्कल्पचर प्रतिस्पर्धा में दो एक्सेलेंस और एक स्पेशल पुरस्कार जीता है.

बता दें कि रवि प्रकाश, सुनील कुमार कुशवाहा, मुहम्मद सुल्तान आलम और रजनीश वर्मा जामिया के फ़ाईन आर्ट्स के स्कल्पचर विभाग से ग्रेजुएशन किया है.

पहली प्रतिस्पर्धा में इन छात्रों ने 9 फुट ऊंची और 8 फुट चौड़ी ‘कालिया’ नामक प्रतिमा बनाई थी. दूसरी प्रतिस्पर्धा में इन्होंने ‘गरूढ़’ बनाया जो 6 फुट लंबा और 3 फुट चौड़ा था. तीसरी प्रतिस्पर्धा में इस दल ने विशेष पुरस्कार जीता.

विजयी होकर लौटने पर जामिया ने इन छात्रों का पुरजोश स्वागत किया. रजिस्ट्रार ए.पी. सिद्दीक़ी सहित अध्यापकों ने उन्हें शाबाशी दी और भविष्य में और अधिक सफलता की कामना की.

Most Popular

To Top