साइबर क्राइम और हैकिंग से कैसे बचें? और यहां जानिए टावर घोटाला कैसे होता है?

Beyond Headlines
Beyond Headlines 1 View
2 Min Read

Tariq Abdullah for BeyondHeadlines

इन्टरनेट के विस्तार ने न केवल शिक्षा, कम्युनिकेशन और एंटरटेनमेंट के नए रास्ते खोले हैं, बल्कि फ्रॉड और चोरी करने वालों के लिए नए मौक़े और सीमाएं भी तय कर दी हैं. अब चोर सिर्फ़ अनपढ़ या कम पढ़े-लिखे लोग नहीं रहे, बल्कि इंजीनियर और प्रोफ़ेशनल लोग भी हैं.

ऐसे में आपकी सुरक्षा एक नया चैलेंज है और फ्रॉड से बचने के लिए आपको चोरों के तरीक़ों से बाख़बर और एक क़दम आगे रहना होगा.

इसी कड़ी में BeyondHeadlines आपको इन्टरनेट पर अपना बचाव करने के तरीक़े बताएगा. यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे तरह-तरह के हथकंडों द्वारा कभी आपका डेटा तो कभी आपका पैसा ग़लत हाथों में पहुंच जाता है.

इस एपिसोड में हम बात करेंगे फिशिंग और रिलायंस जिओ टावर घोटाले के बारे में कैसे  आपका पासवर्ड उड़ा लिया जाता है. और कैसे मोबाईल टावर लगाने के नाम पर आपसे पैसे ऐंठ लिए जाते हैं.

इन दोनों के बारे में विस्तारपुर्वक जानने के लिए नीचे दिए वीडियो को ज़रूर देखें. और हां, अपना फ़ीडबैक देना न भूलें…

(लेखक IQL Technologies Pvt. Ltd. में एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर हैं.)

नोट : आप यहां नीचे कमेंट बॉक्स में इन्टरनेट और तकनीक से संबंधित किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते हैं. आपके सवालों के जवाब हम अगले एपिसोड में देने की पूरी कोशिश करेंगे. ये एपिसोड हर रविवार सुबह को जारी किया जाएगा. अगले एपिसोड में ये बताया जाएगा कि टेक सपोर्ट के नाम पर कैसे आपको ठगा जाता है.

Share This Article